पोस्टर कविता/चार

  • 160x120
    जून-जुलाई 2015
श्रेणी पोस्टर कविता/चार
संस्करण जून-जुलाई 2015
लेखक का नाम अनुवाद प्रस्तुति : यादवेन्द्र






मेहरबानी करके हमारा कोयला न खरीदिये
आस्ट्रेलिया - दुनिया की वेश्या
जान गोर्डन

आस्ट्रेलिया जैसे ही कोई ख़ासमख़ास वेश्या
दरवाजे खोले प्रशस्त... बुलाती है खनिकों को
धड़धड़ा कर चले आओ अंदर
खोद डालो जितना चाहे बड़ा गड्ढा
फिर आयेंगे आत्मा को भी ढो कर ले जाने वाले लोग
और समंदर के रास्ते रवाना कर देंगे यहाँ वहाँ...
ऐसे जहाजों को लाइन लगाये हुए दूर दूर तक
मैं देख रहा हूँ, ऐ लड़की...

आस्ट्रेलिया...दुनिया की वेश्या
किसी सड़क छाप उदास लड़की की मानिंद
आती हुई दौलत को मना कर नहीं सकती
तुम उन्हें करने देती हो हजार मनमानी
और छिन्न भिन्न करने देती हो अपनी आत्मा को भी
समंदर के रास्ते वे भेजते रहते हैं जो चाहे
तुम तो ये भी नहीं जानती
कि किस किस जगह पहुँचाई गई तुम्हारी दौलत

(कोरस)
मुझे यह सब इतना अश्लील लगता है
बहुत कोशिश के बाद भी वे मजा...
कैसे तुम करती हो उन्हें हाथ हिला हिला कर विदा
और अंदर जाकर धोती साफ करती हो अपने हाथ...
आओ चलो मेरे साथ
हम चलेंगे सागर पार
तब मैं तुम्हें दिखाउंगा कैसे धधक धधक कर
जल रहा है तुम्हारा यह काला सोना...

आस्ट्रेलिया किसी चीनी छिनाल की तरह बन गया है...
वे तुम्हारा मखौल उड़ रहे हैं, ऐ लड़की
पहले वे चुरा ले गए तुम्हारी आत्मा
फिर उड़ाते हैं अब तुम्हारा ही माखौल
तुम्हारे नेता... उनकी तो रीढ़ ही नही है
वे बनाये रखते हैं लोगों को मूढ़
और आदम जमाने की पार्टी लाइन पर चलते जाते हैं
बिलकुल लकीर के फकीर बने हुए
मुझे यह सब इतना अश्लील लगता है
कि मैं इसको राष्ट्रीय अभिशाप कहता हूँ
कैसे तुम करती हो उन्हें हिला हिला कर विदा
और अंदर जाकर धोती साफ करती हो अपने हाथ...
मुझे दिखाई देते हैं धरती पर छाये विनाश के काले बादल
इतने सब कुछ के बावजूद
कैसे तुम करती रहती हो यह सब सहज
मैं समझ नहीं पाता...
कैसे और क्यों कर करती रहती हो यह सब?

(मुख्य गायक)
आस्ट्रेलिया... आओ हम मिलकर नाचे गाएं आनंद मनाएं
क्योंकि हम आजाद और जवान मुल्क है
और प्रकृति ने हमारी धरती को बला की
खूबसूरती, दौलत और नायाबी बख्शी है।


जान गोर्डन आस्ट्रेलिया के एक युवा पर्यावरण रक्षक कार्यकर्ता हैं जो इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग पढ़ कर कुछ वर्षों तक खनन कंपनियों में काम करने के बाद इस बात से बेहद आहत हुए कि खनिज सम्पदा के दोहन के नाम पर देश के पर्यावरण की अपूरणीय क्षति की जा रही है। इसके बाद उन्होंने आस्ट्रेलिया के पर्यावरण रक्षण के लोक चेतना जागृत करने वाले समूहों के साथ मिलकर काम करना शुरू किया। पिछले वर्ष उनका लिखा और संगीत बद्ध किया हुआ आस्ट्रेलिया-दुनिया की वेश्या प्रतिरोध गीत बेहद चर्चित और विवादास्पद हुआ... यहाँ तक की आस्ट्रेलिया के अनेक रेडियो स्टेशनों ने इसके प्रसारण पर प्रतिबन्ध लगा दिया और बात कोर्ट तक जा पहुंची। इस साल के शुरू में इसी अभियान के प्रचार के लिए गोर्डन भारत भी आए थे। सुदूर आस्ट्रेलिया के इस अभियान के पीछे के तमाम कारण अपनी पूरी कुरूपता और बेशर्मी के साथ आज के इस भारत में भी यहाँ वहाँ मौजूद हैं। इसीलिए मुझे यह अपने पाठकों के साथ साझा करने का मन हुआ।
यह प्रस्तुत है उनके उसी गीत का

Login