मुखपृष्ठ पिछले अंक कार्टूनिस्ट और कार्टून माला
अप्रैल 2021

कार्टूनिस्ट और कार्टून माला

राजेंद्र धोड़पकर

राजेन्द्र धोड़पकर

जन्म 11 अगस्त 1956, इंदौर, परवरिश और शिक्षा भोपाल में। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस। कुछ साल सरकारी नौकरी (डॉक्टरी) करने के बाद सन् 1987 के अंत में दिल्ली में पत्रकारिता। शुरु में दिनमान और जनसत्ता में कार्टून बनाए, उसके बाद जनसत्ता में बाक़ायदा नौकरी शुरु की। जनसत्ता के कार्टूनिस्ट/सहायक संपादक रहते हुए द इंडियन एक्सप्रेस में भी लगभग एक साल कार्टून बनाए। कुछ दिन टीवी टुडे पत्रिका से जुडऩे के बाद फिर जनसत्ता में। सन 2002 से दैनिक हिंदुस्तान में नौकरी की जहाँ से सन 2016 में सेवानिवृत्ति के बाद फ़िलहाल स्वतंत्र काम। दिल्ली हिंदी अकादमी का पत्रकारिता पुरस्कार, छत्तीसगढ़ सरकार का माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान, माधवराव सप्रे पत्रकारिता संग्रहालय का राव बलदेवसिंह पुरस्कार समेत कुछ पुरस्कार। कुछ लघुफिल्मों और टीवी सीरियल के लिए लेखन और निर्देशन सहयोग। काफी दिनों कविताएं लिखीं। एक कविता संग्रह ''दो बारिशों के बीच’’ प्रकाशित। कविता के लिए सन 1983 का भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार। मराठी से अरुण कोलकटकर की काफी कविताएं और कुछ अन्य कवियों की कविताएँ और काफी कुछ गद्य भी अनुवाद किया। मराठी से दिलीप चित्रे की कविताओं के हिंदी अनुवाद में चन्द्रकांत देवताले को सहयोग किया, जो पुस्तक रूप में प्रकाशित। मलयाली कवि के सच्चिदानंद की कविताओं के मूल मलयालम से अनुवाद कवि और सुधा गोपालकृष्णन के सहयोग से किए जो पुस्तक रूप में प्रकाशित। दो नाटक ''गर्म कोट’’ और ''डॉक्टर जवानी की प्रेमकहानी’’ पुस्तक रूप में प्रकाशित। इन नाटकों का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, भारत भवन रंगमंडल, भारतेंदु अकादमी समेत कई जगहों पर मंचन।

 

 

संपर्क मो. 9811507352

 

 


Login